प्रेस-नोट थाना खजनी जनपद गोरखपुर दिनांक 30.05.2022
मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में वरि0उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह मय हमराही के मु0अ0सं0153/2022, धारा147,148,149,323,307,325,504,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. भोला उर्फ रामाज्ञा यादव पुत्र स्व0 रामपलट यादव व 2.सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ निवासीगण कुड़ा बुजुर्ग थाना खजनी गोरखपुर को समय करीब 13.03 बजे उसके घर कूड़ा बुजुर्ग से हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
• गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-
1. वरि0उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह थाना खजनी
2. का0 कमल शुक्ला थाना खजनी गोरखपुर
3. का0 रामप्रवेश खरवार थाना खजनी गोरखपुर
4. का0 मंगेश यादव थाना खजनी गोरखपुर
5. का0सुनिल यादव थाना खजनी गोरखपुर