पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता मे न्यायालय पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर व मानीटरिंग सेल की गोष्ठी पुलिस लाईन गोरखपुर मे आयोजित की गयी
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 27.05.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोरखपुर स्थित व्हाईट हाऊस में पैरोकार, न्यायालय मुहर्रिर एवं मॉनिटरिंग सेल की गोष्ठी की गयी । जिसमें न्यायालय से सम्बन्धित रजिस्टरों गवाहन उपस्थिति रजिस्टर, पर्चा फैसला, रोपकार/जमानत रजिस्टर, पैरवी रजिस्टर, काजलिस्ट आदि का अवलोकन करते हुए न्यायालय से सम्बन्धित कार्यवाहियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी पैरोकार एवं न्यायालय मुहर्रिर को रजिस्टरो का इंद्राज एवं रखरखाव संबंधी आदेश निर्देश दिये गये । मुकदमो के निस्तारण के सम्बन्ध मे अच्छा कार्य करने वाले कर्मियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही सभी पैरोकारो को बैग व अन्य स्टेशनरी का वितरण किया गया जिससे रजिस्टर व अन्य कागजातो को सुरक्षित रखने मे सुविधा मिल सके। इस वर्ष 2022 मे अबतक 69 मुकदमो मे प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गयी, जिसमे लगभग 40 ऐसे मुकदमे है जिनमे आजीवन कारावास की सजा हुई है । पैरोकार, कोर्टमोहर्रिर, प्रोसिक्यूसन की टीम, वकील व आदरणीय न्यायपालिका के मिले जुले प्रयासो से समाज मे जो आपराधिक तत्व है उनको दण्ड मिल रहा है और जो पीडित पक्ष है उनको न्याय मिल रहा है, न्याय का ये चक्र आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक अपराध सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता मे न्यायालय पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर व मानीटरिंग सेल की गोष्ठी पुलिस लाईन गोरखपुर मे आयोजित की गयी
मई 28, 2022
0
Tags