थाना चिलुआताल पुलिस,एस0ओ0जी एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड में जनपद में हो रही चोरी की लगातार हो रही घटनाओं में सम्मिलित 04 अन्तर्राजीय शातिर चोरो को चोरी की 03 मालवाहक चारपाहिया गाडी, चोरी की 01 मोटरसाइकिल, 01 गैस कटर, अवैध गांजा एवं अवैध असलहो के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 19.06.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत वरि0उ0नि0 सोनेन्द्र सिंह मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुखबीर की सूचना स्पोर्ट कालेज चौराहा व मुगलहा पेट्रोल पम्प के पास से समय करीब 02.25 बजे शातिर चोरो के गिरोह से पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभियुक्तगण 1. श्याम दूबे पुत्र त्रियुगी दूबे निवासी पकवा झार डुमरी थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र 36 वर्ष , 2. अखिलेश कुमार पुत्र नगीना शाह निवासी कैलाशनगर थाना बगहा जिला पश्चिम चम्पारण बिहार उम्र 30 वर्ष , 3. गुड्डू सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी बसन्तपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया उम्र 28 वर्ष , 4. हरेराम राजभर पुत्र शिव राजभर निवासी पकवाझार परसोनिया टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र 23 वर्ष को गिरफ़्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 214/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि व मु0अ0सं0 215/2022 धारा 307 भादवी व मु0अ0सं0 216/2022 धारा 8/20 NDPS Act. व मु0अ0सं0 217/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्त गण को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । ज्ञातव्य हो कि जब पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त पकड़ने हेतु स्पोर्ट कालेज चौराहे के पास पहुँची तो पुलिसवालो को देखकर अभियुक्त श्याम दूबे उपरोक्त द्वारा घबराहट में मो0सा0 को घुमाकर भागने का प्रयास किया गया परन्तु वह मौके पर ही गिर गया इसी क्रम में अभियुक्त श्याम दूबे द्वारा पकड लिये जाने के डर से पुलिस वालो पर एक राउण्ड फायर भी किया परन्तु पुलिस ने अपनी सुरक्षा करते हुए अभियुक्त श्याम दूबे और उसके साथियो को बिना किसी क्षति के गिरफ्तार कर लिया ।
अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ—
अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पहले गाडियो को चोरी करके, उन्ही चोरी की गाडियो से अवैध गांजा एवं मादक पदार्थ को बेचने का कार्य किया जाता है और मादक पदार्थ(गांजा) को बेचने के उपरान्त पकडे जाने से बचने के लिये, गैस कटर की मदद से चोरी की गाडियो को काटकर कबाडी को बेच दिया जाता है । इसके पहले भी हम लोगो द्वारा दर्जनो गाडियो को पार्ट-पार्ट में काटकर कबाडी के हाथो बेच चुके है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1- प्र0नि0 प्रदीप शर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- वरि0उ0नि0 सोनेन्द्र सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3- एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 मनीष यादव मय फोर्स जनपद गोरखपुर
4- सर्विलास प्रभारी उ0नि0 धीरेन्द्र राय मय फोर्स जनपद गोरखपुर
5- उ0नि0 घनश्याम उपाध्याय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6- उ0नि0 बालगंगाधर शुक्ल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7- का0 सोनू यादव थाना चिलुआताल गोरखपुर
8- का0 धर्मेन्द्र यादव थाना चिलुआताल गोरखपुर
9- का0 विजय कुमार गौड़ थाना चिलुआताल गोरखपुर
10- स्वाट टीम मय फोर्स जनपद गोरखपुर
नोट- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली की संयुक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000 रूपये के नगद पुरूस्कार से सम्मिनित किया गया ।