जिला अस्पताल से BRD अस्पताल तक जाने वाली एम्बुलेन्सेस के लिए "ग्रीन कोरीडोर"
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 'ग्रीन कोरीडोर' योजना का हरि झंडी दिखा किया गया शुभारंभ, लक्ष्य हे की 15 मिनट में प्रत्येक एम्बुलेन्स तय करे सदर अस्पताल से बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर तक का सफर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 19.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में इमर्जन्सी केसेज़ को न्यूनतम समय में BRD मेडिकल कॉलेज पहुँचाने हेतु ग्रीन कोरीडोर योजना के तहत एम्बुलेन्स को हरि झंडी दिखा कर पुलिस लाइन से सदर अस्पताल गोरखपुर के लिये रवाना किया गया । इसी क्रम में ग्रीन कारीडोर योजना में 108 ऐम्ब्युलन्स सेवा के चालक, जिला पुलिस कंट्रोल रूम, ITMS, ट्रैफिक पुलिस एवं ज़िला चिकित्सालय से मेडिकल कालेज गोरखपुर के मार्ग में पड़ने वाले शहर के विभिन्न थाने व चौकियॉ के पुलिसकर्मियों की भागीदारी रहेगी ।/ सभी के सहयोग से एम्बुलेन्स को निश्चित गन्तब्य तक चिन्हित मार्ग के प्रत्येक चौराहे पर ग्रीन सिग्नल देते हुए व ट्रैफिक कन्ट्रोल करके रास्ता उपलब्ध कराते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर से कचहरी चौराहा से जटेपुर पुलिस चौकी से गणेश चौराहा से काली मन्दिर तिराहा से असुरन पुलिस चौकी /असुरन चौराहा से थाना शाहपुर होते हुए खजांची चौराहा से पुलिस चौकी मेडिकल कालेज से बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर तक 15 मिनट से कम समय में पहुंचाया जाएगा जिसकी कार्ययोजना *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में तैयार की गयी व इसके नोडल पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर को बनाया गया है । यह ग्रीन कोरीडोर परियोजना का उद्देश्य चिकित्सीय उपचार को समय से उपलब्ध कराना ताकि जीवन को बचाने में अहम योगदान प्रदान किया जा सके ।
इस परियोजना में पुलिस कंट्रोल रूम और ई0टी0एम0एस0 गोरखपुर द्वारा आपतकालीन वाहनों के सम्बन्ध में एम्बुलेंस चालक द्वारा दी गई सूचना पर सभी चौराहो को पी.ए. सिस्टम व कैमरा और सिग्नल द्वारा ड्यूटी मे लगे अधिकारियो एवं कर्मचारियो को एलर्ट कर सम्बन्धित वाहन की सूचना सभी संबंधित थाना/चौकी/चौराहो को दे दी जाती ताकि आसानी से उसे कम से कम समय निर्धारित गन्तव्य तक पहुचाया जा सके ।
इस पर आज दिनाँक 19.06.2022 को पुलिस लाइंस मे हुई गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, 108 एम्बुलेन्स के प्रभारी प्रवीण पांडे जी, एम्बुलेन्स के चालक, आई.टी.एम.एस के कर्मचारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे और उत्साहित होकर इस "ग्रीन कोरीडोर योजना" को सफल बनाने का संकल्प लिया और जनता से भी इसमे सहयोग देने की अपील की गई ।