Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मा0 राष्ट्रपति भारत गणराज्य के जनपद गोरखपुर आगमन पर डायवर्जन / डायवर्ट मार्गो का विवरण

 मा0 राष्ट्रपति भारत गणराज्य के जनपद गोरखपुर आगमन पर डायवर्जन / डायवर्ट मार्गो का विवरण


हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


दिनांक – 04.06.2022 को प्रातः 11.00 बजे से  21.00 बजे तक ।


डायवर्जन प्लान

1. सर्किट हाउस से पैडलेगंज चौराहा, छात्रसंघ चौराहा,अम्बेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहा, घोष कम्पनी चौराहा तक वीवीआईपी मार्ग पर कोई भी कार्मिशियल एवं प्राइवेट वाहन का आवागमन नही होगा । ये वाहन मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा से पुराना आरटीओ कार्यालय रोड से  एवं सिटी माल के सामने से गोलघर होकर शहर में प्रवेश करेगें।

2. घोष कम्पनी चौराहा से गीता प्रेस मेन गेट एवं लालडिग्गी चौराहा तक वीवीआईपी रूट पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा। ये वाहन घोष कम्पनी से थाना कोतवाली होकर नखास चौराहा से अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।

3. नखास चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन रेती चौराहा की तरफ नही जायेगें।

4. इसी प्रकार घण्टाघर से कोई भी वाहन रेती चौराहा की तरफ नही आयेगे। ये वाहन हाल्सीगंज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।

5. लालडिग्गी बंधा मोड़ से कोई भी वाहन (अधिकारी के अतिरिक्त ) लालडिग्गी चौराहें की ओर नही जायेंगे ।

6. इसी प्रकार साहबगंज मण्डी तिराहा से कोई भी वाहन लालडिग्गी चौराहा की ओर नही जायेगे, पूर्ण रूप् से प्रतिबन्धित रहेगे।

7. गणेश टी कम्पनी (साहबगंज मंडी) की दुकान से राजस्थान अतिथि (गीता प्रेस) भवन के तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

8. बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय (मदरसा चौराहा) से लालडिग्गी चौराहे के तरफ आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। ये वाहन हाल्सीगंज होकर अपने गन्तव्य को  जायेगे।

9. गीतांजलि होटल से माया टाकीज तिराहा के तरफ आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

पैडलेगंज चौराहा से नौकायन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

10. इसी प्रकार नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।

11. गीता प्रेस से श्री गोरखनाथ मंदिर जाते समय घोष कम्पनी चौराहे से कचहरी चौराहे की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगे  पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा । ये वाहन शास्त्री चौराहा से अम्बेडकर और तमकुही तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।

12. इसी प्रकार टाउनहाल तिराहा से कोई भी वाहन कचहरी चौराहा की तरफ नही जायेगा।

13. शास्त्री चौराहा से कोई भी वाहन कचहरी चौराहा एवं गोलघर की तरफ नही जायेगें

14. असुरन चौराहा से कोई भी वाहन तीन पहिया / चार पहिया वाहन काली माता मंदिर की ओर नही जायेगें। ये वाहन कौवाबाग, बिछिया रेलवे अण्डर पास एवं मोहद्दीपुर होकर गंतव्य को जायेगें । 

15. जे0पी0 हास्पिटल(गोरखनाथ पुल के पास) से कोई भी कार्मिशियल वाहन गोरखनाथ पुल की तरफ नही जायेगें।

16. लेबर तिराहे से कोई भी कार्मिशियल  वाहन गोरखनाथ ओवरब्रिज और धर्मशाला की ओर नही जायेगे।

17. बरगदवा से कोई भी रोडवेज या अन्य बड़े वाहन शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन नकहा क्रासिंग पार करके फर्टिलाईजर एवं स्पोर्ट कालेज व खजांची चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

18. यातायात तिराहा से कोई भी रोडवेज व अन्य बड़े वाहन धर्मशाला एवं गोरखनाथ ओवरब्रिज की ओर नही जायेगें । ये वाहन बिछिया अंडरपास एवं मोहद्दीपुर होकर जायेगें ।

19. रेलवे रोडवेज बसस्टैंड से एवं कचहरी बस स्टैंड से कोई भी रोडवेज बस सीधे छात्रसंघ चौराहा से पैडलेगंज मार्ग पर नही जायेगी और ना ही आयेगी । ये बसें वाया मोहद्दीपुर होकर आवागमन करेंगी ।



वीआईपी/जनप्रतिनिधि/पुलिस/मीडिया का रूट

1. शहर क्षेत्र या जनपद के किसी भी क्षेत्र से आने वाले वीआईपी या जनप्रतिनिधि का वाहन हरबर्ट बंधा से प्रवेश कर मछली मण्डी बड़ा पार्किंग में पार्क होगा।

2. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी के वाहनों की पार्किगं माया टाकीज में होगा।

3. माया टाकीज पार्किंग भर जाने पर वरिष्ठ अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी बंधा के बगल में मछली मण्डी पार्क करेंगे।

4. पुलिस के  दो पहिया वाहन ज्योतिवा राव फुले छात्रावास बंधा के बगल मे पार्क होगा ।

5. पुलिस का चार पहिया वाहन अंध विद्यालय कैम्पस में पार्क होगा ।

6. मीडिया दो पहिया वाहन नेहरू पार्क के बाउण्ड्री के बगल में पार्क होगा ।

7. पुलिस पी0ए0सी0 एवं अर्धसैनिक बल के बड़े वाहन इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास बंधे के किनारे खड़े होगे।

8. अन्य  चार पहिया वाहन राजकीय आई0टी0आई0 कालेज कैम्पस (लालडिग्गी) में खड़े होगे।

9.      आमांत्रित व्यक्तियो हेतु गीता प्रेस उत्तरी द्वार साहबगंज बाजार रोड़ पार्किग (गीताजंली होटल से गीता प्रेस उत्तरी द्वार तक)


गीता प्रेस गोरखपुर पर आमंत्रित महानुभाव का रूट

1. वी0वी0आई0पी0 मार्ग पर सभी प्रकार के आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा ।

2. गोरखनाथ,तिवारीपुर,सुरजकुंड क्षेत्र से आने वाले महानुभाव मोहद्दीपुर एरिया एवं गोलघर एरिया, अमर उजाला, टी0पी0 नगर एवं नौसड़ तिराहा, गीडा क्षेत्र से आने वाले आमंत्रित महानुभाव हरबर्ट बंधा के रास्ते इण्डियन आयल पेट्रोल टंकी से दाहिने मुड़कर साहबगंज बाजार पार करते हुये गीता प्रेस उत्तरी गेट से प्रवेश करेंगे और वाहन गीतांजलि होटल रोड पर पार्क करेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies