अन्तर्प्रदेशीय 11 नफर अभियुक्त, 12 अदद चोरी के मोबाइल एवं कुल 72 ग्राम नाजायज स्मैक के गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. शेखर कुमार पुत्र स्व0 राम मेहतो निवासी मेहतो थाना तालझारी जनपद साहबगंज झारखण्ड 2. मिथुन मेहतो पुत्र स्व0 किशोर मेहतो निवासी महराजपुर थाना तालझारी जनपद साहबगंज झारखण्ड 3. विक्रम चौहान पुत्र दिलीप चौहान निवासी दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी 4. गोपाल कुमार महतो पुत्र स्व0 राज कुमार महतो निवासी नया टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहबगंज झारखण्ड 5. मन्तोष सिंह पुत्र स्व0 श्रवण सिंह निवासी तीन पहाड़ बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज झारखण्ड 6. धर्म कुमार पुत्र अनिल राय निवासी राघोपुर चान्दपुरा थाना फत्तेहपुर जिला वैशाली बिहार 7. राहुल कुमार महतो पुत्र सत्य नारायण महतो निवासी तीन पहाड़ बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज झारखण्ड 8. मनीष कुमार कसौधन पुत्र दिलीप कुमार कसौधन निवासी पठान टोला थाना दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती जिला बस्ती के कब्जे से चोरी के 12 अदद मोबाइल व कुल 72 ग्राम नाजायज स्मैक व घटना में प्रयुक्त एक आटो बरामद करते हुए आज दिनांक 20.06.2022 समय करीब 05.45 बजे सरदार तिराहा वहद चौकी क्षेत्र रेलवे कालोनी के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 421/2022 धारा- 401/411/413 भादवि व मु0अ0सं0- 422/2022, मु0अ0सं0- 423/2022 , मु0अ0सं0- 424/2022 धारा- 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध व पूछताछ विवरणः-
पूछताछ पर इन लोगो ने बताया कि इनका एक गैंग है गैंग के ही सभी लोग अपने गाँव के अगल- बगल के गरीब घर के लड़के जो 10-12 साल के बीच के रहते है उनको लाते है एंव गोरखपुर, बनारस, इलाहाबाद अन्य जगह पर 10-15 दिन के लिए रुम लेकर रुकते है और सुबह टेम्पू से यह अपने काम पर चोरी करने के लिए निकलते है और इन लड़को को भीड़ भाड़ वाली जगहो पर छोड़ देते है तथा बाहर बैठ कर निगरानी करते है । लड़के माल या सब्जी मण्डी तथा फल मण्डी , मेला सारी जगहो से जहाँ काफी भीड़ भाड़ रहती है वहा से लोगो का मोबाइल चोरी कर लेते है , इस तरह कुल 04- 05 मोबाइल रोज चोरी करते है एंव जब इनके पास 75-100 मोबाइल हो जाता है तो यह अपने गाँव चले जाते है । इनका साइबर अपराध करने वाले बंगाल व बिहार , झारखण्ड के लोगो से सम्पर्क है । उन्ही को ये मोबाइल 4-5 हजार के बीच में बेच देते है । साइबर अपराधी इन मोबाइलो का साइबर अपराध कारित करने मे उपयोग करते है । ये बच्चे पकड़े जाने पर किसी को भी कहा रुके है इसका पता नही बताते है एंव पकड़ जाने पर इनके साथी तुरंत उस शहर को छोड़ देते है । यहाँ पर इनके पास से चोरी के कूल 12 मोबाइल बरामद हुआ है तथा जिस टेम्पू से 7 दिन से घुम घुम कर अपराध कर रहे थे उसका ड्राइवर एंव टेम्पू भी पकड़ा गया है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी वि0वि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 धीरज सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. हे0कां0 जितेन्द्र सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. हे0कां0 विजेन्द्र सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. कां0 अभिषेक सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. कां0 जोगेन्द्र प्रसाद थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9. कां0 अनिरुद्ध यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर