सुरक्षा एवं शान्ति को लेकर कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन एवं बाजार क्षेत्र में पुलिस का गश्त तेज।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कैम्पियरगंज में शान्ति ब्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर कैम्पियरगंज पुलिस काफी सतर्क दिखी। सोमवार को सुबह से ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह,एस आई सुरेश यादव सहित हमराही पुलिस कर्मियों के साथ कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन एवं बाजार क्षेत्र में लगातार पैदल मार्च कर स्थिति की जानकारी ली और रेलवे प्लेट फार्म पर घुमने वाले युवाओं को रोक कर पूछताछ भी किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जिस भी ब्यक्ति को अनावश्यक रूप से प्लेटफ़ॉर्म पर घूमते हुए पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी ब्यक्ति प्लेट फार्म पर केवल यात्रा करने के संबंध में आने को अधिकृत माना जायेगा और उसके पास यात्रा के सम्बन्ध में रेल टिकट होना आवश्यक है इसके अतिरिक्त मिलने पर पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। श्री सिंह ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।