हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 14-06-2022 को जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस एवं प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी गण के साथ जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग आयोजित की गयी । इस दौरान जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी शुक्रवार की नामाज को सकुशल संपन्न कराने के सम्बन्ध में जनपद के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण को ब्रीफ किया गया । जिस दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरूओं से वार्ता करें तथा थाने पर पीस कमैटी की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया एवं संंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक लाईन्स भी मौजूद रहे ।