हम भारती न्यूज़ चैनल द्वारा51 कलम के सिपाहियो को किया गया सम्मानित
ग्राम इनायतपट्टी उतरांव जनपद प्रयागराज श्री रईस अहमद एडवोकेट ने सभी क्रोना योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने मिलकर कोविड 19 के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है श्री राम किशन सिंह ने कहा कि लोगों ने पैदल चल रहे प्रवासी मजदूर भाइयों की जिस तरह खाना पानी देकर सेवा की है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नौशाद अली मोहम्मद सलाम अमरीश पटेल सैयद जैनुल आब्दीन विभव कुशवाहा हम भारती न्यूज़ चैनल के उप मंडल प्रभारी सैयद मेहताब हुसैन ब्यूरो चीफ गौरव माथुर प्रतीक माथुर फकरुद्दीन इंटरनेशनल कराटे चैंपियन एवं कोच राकेश कुशवाहा वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार पटेल क्रिकेट कमेंटेटर मुस्तफा सिद्दीकी ग्राम प्रधान बरौना महेश गौतम इत्यादि लोग उपस्थित रहे