थाना पीपीगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.06.2022 को अग्निपथ योजना के विरोध में पथराव करने वाले 03 युवक गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 19.06.2022 को "अग्निपथ" योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरन्तर सतर्क दृष्टि बनाए रखी जा रही है।
जिसके क्रम में थाना पीपीगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.06.2022 को अग्निपथ योजना के विरोध में पथराव करने वाले अभियुक्तगण का फोटो के आधार पर शिनाख्त कर 03 अभियुक्तों की थाने पर दर्ज मुक़दमे में गिरफ्तारी की गई ।
1. मिथुन चौरसिया पुत्र बेचूलाल चौरसिया निवासी जंगल अगही टोला बड़ी सेन्दुरी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
2. मनीष चौरसिया पुत्र रमेश चन्द्र चौरसिया निवासी जंगल अगही टोला बड़ी सेन्दुरी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
3. सोनू साहनी पुत्र पन्ने साहनी निवासी जसवल बाजार थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को पीपीगंज कस्बे से दिनांक 19.06.2022 को समय 21.21 बजे गिरफ्तार किया गया ।
इन अभियुक्तों से पूछताछ और फोटो के आधार पर अन्य फरार वांछित अभियुक्तगण
1. रामस्वरूप पुत्र राजकिशोर निवासी बरहट्टा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
2. अभिषेक गुप्ता पुत्र मजाधर गुप्ता निवासी वार्ड नं0 2 पीपीगंज कस्बा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
3. तुफानी यादव पुत्र अज्ञात निवासी भरवल थाना पीपीगंज
4. धीरज यादव पुत्र अज्ञात निवासी सरहरी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है, तथा पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है । उपरोक्त सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा गैंगेस्टर व एन.एस.ए की भी कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध आर.पी.एफ के द्वारा भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।
किसी भी अराजक तत्व द्वारा यदि बिना अनुमती, इस प्रकार का प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होकर धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।