लूट के मोबाईल, आभूषण व आभूषण की बिक्री से प्राप्त 30 हजार रु0 के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं 02 नफर बालअपचारी को पुलिस हिरासत मे लिया गया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/22 धारा 392 भादवि के सफल अनावरण व गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये थे इस आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के निर्देशन में थाना बड़हलगंज की पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मंदीप कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शनीचरहिया आनन्द नगर थाना फरेन्दा जिला महराजगंज व दो नफर बालअपचारी का नाम प्रकाश मे आया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त मंदीप कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शनीचरहिया आनन्द नगर थाना फरेन्दा जिला महराजगंज को गिरफ्तार किया गया तथा दो नफर बाल अपचारी को निगरानी में दिनांक 04.06.2022 समय करीब 10.20 बजे टेढ़िया बन्धा थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर से लिया गया ।
घटना के अनावरण व गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
1. प्र0नि0 श्री मधुपनाथ मिश्र थाना बड़हलगंज जनपद-गोरखपुर ।
2. व0उ0नि0 अश्वनी कुमार तिवारी थाना बड़हलगंज जनपद-गोरखपुर ।
3. उ0नि0 श्री जुगेश कुमार आनन्द थाना बड़हलगंज जनपद-गोरखपुर ।
4. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र राय सर्विलांस सेल, गोरखपुर ।
5. का0 सत्येन्द्र भाष्कर थाना बड़हलगंज जनपद-गोरखपुर ।
6. का0 सत्यप्रकाश तिवारी थाना बड़हलगंज जनपद-गोरखपुर ।
7. का0 अरूण राय सर्विलांस सेल, गोरखपुर ।
8. का0 अरूण यादव सर्विलांस सेल, गोरखपुर ।
9. का0 अशोक चौधरी सर्विलांस सेल, गोरखपुर ।