पुलिस चौकी उनवल 4 दिन से चल रहा है खाली
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।खजनी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी उनवल आज 4 दिन से खाली चल रहा है क्योंकि चौकी इंचार्ज बबलू कुमार मुकदमे की विवेचना में लापरवाही करने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। तब से यह पुलिस चौकी इंचार्ज विहीन चल रहा है ।जबकि खजनी थाने के अंतर्गत उनवल चौकी में ही इकलौती नगरपंचायत उनवल जहा हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो की बहुलता होने के साथ-साथ सबसे घनी आबादी वाली जगह है।ऊपर से इस समय अग्नि पथ को लेकर पूरे देश,प्रदेश में तनाव का माहौल है।
इस समय जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी चल रहा है । ऐसे में उनवल चौकी बगैर किसी चौकी इंचार्ज के चले यह किसी भी दृष्टि से उचित नही है। इस समय उनवल पर चौकी इंचार्ज उनवल का होना नितांत आवश्यक है।