500 लीटर अप मिश्रित अवैध कच्ची शराब व 20 किलोग्राम नौसादर व 06 किलोग्राम यूरिया के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय एवं अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी राजघाट संजय कुमार मिश्रा जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 02 जून 2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्र द्वारा 500 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 06 किलोग्राम यूरिया एवं 20 किलोग्राम नौसादर के साथ अभियुक्त 1- मनोज पुत्र जल्लू निवासी अजवैनिहा थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर गोरखपुर 2- बुधिराम पुत्र स्व. सुखराज निवासी सुरैना थाना हरपुरबुदहट गोरखपुर 3- शत्रुघ्न पुत्र लालसा निवासी इटहिया थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर 4- श्रीनिवास शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामशरण शर्मा निवासी भीटी थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को अमरूदबाग चकरा दोयम से समय प्रातः करीब 06:10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 141/2022 व 142/2022 धारा 272 आईपीसी व 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
1-उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट गोरखपुर ।
2- हे. कां. हरेन्द्र सिंह
3- कां. मंगलदीप
4-कां.देवेंद्र कुमार
5-कां.गोरख सिंह
6-कां.कुन्दन कुमार
7-कां.अशोक कुमार
8-कां.मनोज सिंह