91.67 प्रतिशत अंक पाकर आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसौली खुर्द की छात्रा कुमारी ईशा ने बढ़ाया स्कूल का गौरव
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद के दक्षिणांचल में स्थित बांसगांव के ग्रामीण अंचल की बेटी ने संसाधन रूपी बाधा को कठिन परिश्रम, लगन और निष्ठा से ठोकर मारते हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 91.67प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में टॉप 10 में स्थान हासिल होने का गौरव हासिल किया है। किसान परिवार में पली और अपने गुरुजनों के निर्देशन में कठिन परिश्रम करके कुमारी ईशा ने गोरक्षनाथ की धरती पर खुद को साबित करके दिखाया है।ईशा ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ स्कूल का गौरव बढ़ाया बल्कि अपने माता_ पिता को भी गौरवान्वित किया है। परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल कैंपस पहुंची ईशा को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार ने सम्मानित किया। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसौली खुर्द बांसगांव की छात्रा कुमारी ईशा व ग्राम गुआर निवासी बालजीत की पौत्री तथा सुभाष की पुत्री ईशा ने हाईस्कूल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया। विद्यालय की छात्रा ईशा ने 91.67 अंक हासिल करके जिला में 9 वा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा को मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए प्रबंधक रमेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एक शिक्षक जहां उनकी प्रतिभा को निखार कर उनके लिए अवसर प्रदान करता हैं, वहीं प्रबंध तंत्र और अभिभावक की जिम्मेदारी उनके लिए शिक्षा का बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। श्री रमेश ने कहा कि उन्हें अपने संस्थान के छात्र छात्राओं के कठिन परिश्रम और शिक्षक शिक्षिकाओं के सफल निर्देशन पर गर्व है। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दिया। ईशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी शिक्षक और अपने माता पिता को देते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। ईशा ने आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुआ देश सेवा करने की इच्छा व्यक्त की ।ईशा के माता पिता और अन्य परिजनों ने उसकी शानदार सफलता पर बधाई दिया है। ईशा के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, वरिष्ठ शिक्षक अमरेश ,जय प्रकाश , भाजपा मंडल महामंत्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, शिक्षक अमरेंद्र कुमार , रूपेश कुमार, अजय कुमार व क्षेत्र के गणमान्य लोग बधाई दिए ।ईशा के इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।