सदर तहसील में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का किया गया निस्तारण
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार महीने के पहले व तीसरे शनिवार को एक छत के नीचे आए हुए समस्त फरियादियों के समस्याओं का समाधान संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में निस्तारित करने का निर्देश है उसी के अनुपालन में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देशन पर संपूर्ण समाधान तहसील दिवस सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना के अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सदर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता व अंडर ट्रेनिंग सीओ जितेंद्र शर्मा नायब तहसीलदार ने आए हुए फरियादियों की बारी बारी से समस्याओं को सुना संबंधित विभागों के आए हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान तहसील दिवस खत्म होने के बाद मौके पर पहुंचकर विवादों का निस्तारण समाप्त करें जिससे अगले तहसील समाधान दिवस पर आज आए हुए फरियादी ना आए उससे पहले उनके समस्याओं का समाधान हर हाल में हो जाना चाहिए आज 192 फरियादी अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्र लेकर सदर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया 2 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया बाकी बचे हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई जिससे अगले तहसील समाधान दिवस पर आज आए हुए फरियादियों का समस्याओं ना रह जाये और उनके समस्याओं का निस्तारण शत-प्रतिशत गुणवत्ता युक्त हो सके
आज तहसील दिवस में जमीनी विवाद के मामले अधिकतर आये थे पुलिस और राजस्व की टीम गठित कर विवादित स्थल पर भेजकर निस्तारण करने का निर्देश दिया जमीनी विवाद के अधिकतर मामले न्यायालय में विचाराधीन थे विचाराधीन मामलों में कहा गया कि न्यायालय से मामला निस्तारित होने के बाद तहसील या थाना दिवस में पहुंचे उसके तत्काल बाद मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा तहसील समाधान में तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार थाने या तहसील का चक्कर ना लगवाया जाए शासन के निर्देश का अनुपालन हर हाल में करते हुए आए हुए समस्त फरियादियों के मामलो का निस्तारण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निस्तारित करने का कार्य करें जिससे बार-बार फरियादी को तहसील या थाने का चक्कर न लगाना पड़े। सदर तहसील समाधान दिवस में सदर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा अंडर ट्रेनिंग सीओ जितेंद्र शर्मा नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।