कूड़े के ढेर में मिला पिस्टल और तमंचा
पुलिस की जांच में निकला खिलौना
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर । चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलाहवा में बसंत अपार्टमेंट के पास कूड़े के ढेर में पिस्टल और तमंचा मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के लोग जुट गए। जूते हुए लोगों में से किसी ने पीआरबी 112 और स्थानीय थाना चिलुआताल को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस पिस्टल और तमंचे को लेकर जांच शुरू की तो पता चला हुआ नकली है। हालांकि लोगों का कहना है देखने में पिस्टल और तमंचा असली की तरह दिखाई दे रहा था।
जानकारी के अनुसार वसंत अपार्टमेंट के पास कूड़ा डंप किया जाता है सोमवार की सुबह 11:00 बजे नगर निगम के महिला सफाई कर्मी जो अपार्टमेंट में झाड़ू लगाती है वह कूड़ा उठा रही थी तभी उसे कूड़े में एक पिस्टल और तमंचा मिला उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए इस दौरान किसी ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने पिस्टल और तमंचे को कब्जे में ले लिया जात में पता चला वह नकली है और बच्चों के खेलने का खिलौना है जो बिल्कुल असली की तरह दिखाई दे रहा था इससे महिला सफाई कर्मी धोखा खा गई।
इस बावत चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि महिला सफाईकर्मी ने कूड़े में सफाई के दौरान पिस्टल और तमंचा देखने की सूचना दी थी जांच में वह खिलौना निकला।