चौरी चौरा थाना क्षेत्र में छात्रा ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।/चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरी खुर्द के पास सोमवार की शाम 4 बजे जेएनएम की पढ़ाई कर रही एक 20 वर्षीय छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। छात्रा के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।
चौरी चौरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाल खुर्द के टोला पहाड़पुर निवासी 30 वर्षीया अंकिता सिंह पुत्री अरविंद सिंह गोरखपुर के एक प्राइवेट हास्पिटल से जेएनएम की पढ़ाई कर रही थी। सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि अंकिता के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि जिंदगी से बहुत परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। उसके माता पिता का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। छात्रा ननिहाल में रहती थी। उसका पैतृक गांव कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बाल्डीहा में है। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।