ऑटो और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत,ऑटो चालक की मौत
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।/ खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैंसहा तिराहे पर गुरुवार की भोर में ऑटो व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। उस दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई। झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा धोबियान तोला निवासी मिश्रीलाल कन्नौजिया (40 वर्षीय) पुत्र परशुराम कन्नौजिया ऑटो लेकर मोतीराम अड्डा से कुसुम्ही बाजार की तरफ जा रहा था।अचानक उनकी भिड़ंत सामने से आ रही भूसा लदी पिकअप से हो गई। वह पिकअप के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। खोराबार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिश्रीलाल कन्नौजिया दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।