हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करें सम्बन्धित अधिकारी - जिलाधिकारी।*
शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में जून माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार गुन्नौर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण गंभीरता को ध्यान में रखते हुए किया जाए। पूर्व में आई शिकायतों से संबंधित व्यक्ति से दूरभाष पर बात कर निस्तारण का फीडबैक लिया जाए। की शिकायत को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण है या नहीं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व/भूमि विवाद, पुलिस विभाग आदि के प्रकरणों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर निरीक्षण कर विवाद का निपटारा दोनों पक्षों को सुनकर कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें। संपूर्ण समाधान दिवस में चकबंदी अधिकारी गुन्नौर का ग्राम ईसापुर टांडा की अधिक शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी महोदय ने वेतन रोकने के निर्देश दिए। और जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में कई मामले चकरोडों से संबंधित आए हैं जिसमें उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि अगले एक माह में टीम गठित कर लगातार अभियान चलाकर पूरी तहसील में सरकारी चकरोडों को कब्जा मुक्त कराया जाए। ताकि इन शिकायतों में कमी आ सके। साथ ही जो चकबंदी के गांव है उनमें चकबंदी सीओ एवं चकबंदी एसीओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जहां चकबंदी चल रही है वहां विधि पूर्वक जिन चकों का परिवर्तन होना है जिनके कब्जे दिलवाने हैं अगले 3 सप्ताह में यह कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिससे चकबंदी विभाग की शिकायतों में कमी देखने को मिलेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 181 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 10 प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निस्तारित कराया। इस समाधान दिवस पर सर्वाधिक राजस्व विभाग के 63, पुलिस विभाग-54, शिक्षा विभाग-01, चकबंदी विभाग-26, विद्युत विभाग-05, आपूर्ति विभाग-06 तथा अन्य विभागों के कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
इसी प्रकार जनपद की अन्य तीनों तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन शिकायतों/समस्याओं को रोस्टर के अनुसार तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा सुनकर शिकायतों का निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये गये।
जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक (डीआरडीए) रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार विश्नोई, तहसीलदार देवेंद्र कुमार मणि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।