सहजनवां तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा गोरखपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या की अध्यक्षता में दूरदराज ग्रामीण इलाके से आए हुए ग्रामीणों की सुनी गई फरियाद। जनता की समस्याओ को मौके पर निस्तारण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार संचालित महात्वाकांक्षी कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद के सभी तहसीलो मे आयोजित किया गया। तहसील सहजनवा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे खंड विकास अधिकारी तथा सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर जन समस्याओ को सुनते हुये निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस मे आये जनता जर्नादन की समस्याओ को सुरेश कुमार मौर्या के द्वारा एक-एक कर गम्भीरता के साथ सुना गया तथा उपस्थित विभागीय अधिकारियो से ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होने अधिकारियो से कहा कि जनता की समस्याओ का समाधान को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करते हुये सम्बन्धित फरियादी के मोबाइल पर उसे अवगत भी कराये ताकि फरियादियो को बार-बार तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े।
सहजनवा तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर कुल 133 मामले आए । जिसमें से मात्र 8मामले का निस्तारण हो पाया। इस संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सहजनवा तहसील अंतर्गत शिक्षा विभाग के मेजर साकेत जी प्रधानाचार्य मुरारी इंटर कॉलेज, कानूनगो को यदुवंश यादव , कानूनगो राजस्व इब्राहिम खान तथा तहसील परिसर के सभी विभाग के कर्मचारी तथा पुलिस बल मौजूद रहे।