डॉक्टर समेत तीन गैरहाजिर मिले,सीएमओ ने की बड़ी कार्रवाई
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।/मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर संजीदा नहीं है। रविवार को सीएमओ डॉ.आशुतोष कुमार दूबे की जांच में इसका खुलासा हुआ। सीएमओ ने रविवार को तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने आभूराम, बढ़या चौक और जंगल अगही में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।द निरीक्षण के समय जंगल अगही में डॉ.दिलीप त्रिपाठी, सीएचओ अनामिका कुशवाहा और एएनएम मीना पांडेय अनुपस्थित मिली। सीएमओ ने अनुपस्थित मिले डॉक्टर व कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया है।