एसएसपी के निर्देश पर उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह ने चेतना तिराहा पर चलाया चेकिंग अभियान बिना हेलमेट के वाहन चला रहे चालको का किया चालान
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।/ महानगर की यातायात व्यवस्था की निगरानी ऑनलाइन की जा रही है इसके बावजूद भी अभी भी कुछ लोग बिना हेलमेट के ही वाहन चला रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई को लेकर एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के पर्यवेक्षण व कैंट थाना प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह ने अपने हमराह सिपाही आनंद कुमार के साथ चेतना तिराहे पर बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों की चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों का चालान किया गया जो बिना हेलमेट के चल रहे थे। बरहाल आईटीएमएस कंट्रोल रूम के जरिए 95% लोग अब हेलमेट लगाकर चल रहे हैं बचे 5% लोगों पर पुलिस की निगाह है जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं ऐसे लोगों का चालान किया जा रहा है और उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है कि दोबारा अगर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा।