धारदार हथियार से मार कर हत्या कर देने के आरोप में अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 272/22 धारा 302/323/324/427/504/506 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. व्यासमुनि शर्मा पुत्र श्रीकान्त शर्मा निवासी ग्राम पिपरा मुगलान थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर 2. विवेकानन्द पुत्र व्यासमुनि शर्मा निवासी ग्राम पिपरा मुगलान थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को खडराइच पुलिया थाना पिपराइच गोरखपुर, दिनांक 20.06.2022 समय 04.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
* घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा वादिनी मुकदमा के घर के सामने गेट लगाने की बात को लेकर अपने सगे भाई व उसकी पत्नी के साथ गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने व दरवाजा तोड़ देने तथा विरोध करने पर धारदार हथियार से वादिनी मुकदमा के पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम –
1- प्र0नि0 उदयशंकर कुशवाहा - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 विकास मिश्रा - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3- का0 ओमप्रकाश सिंह - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4- का0 आकाश कुमार - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
5- का0 रमाशंकर तिवारी – थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
6- म0का0 आराधना देवी - थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर