परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके तीन परिवारो में पति एवं पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
03 परिवारो में पति पत्नी के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था । जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई दिनों से खराब चल रहे थे। इस पर क्रमशः आवेदिका 1. श्रीमती बेबी गुप्ता ,पति उपेंद्र गुप्ता, 2. श्रीमती रीना गुप्ता, पति रिशी गुप्ता एवं 3. श्रीमती माधुरी देवी, पति राज निषाद को भिन्न भिन्न तिथियो पर बुलाकर काउंसलिंग की गयी । जिसके क्रम में तीनो पति पत्नी के जोडे को समझाया बुझाया गया और उनकी समस्या का निदान हेतु आपसी सहमति करवाई गई । परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर प्रिया कुमारी, उ0नि0 भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी अनीता पांडे, करिश्मा गुप्ता कौशल्या चौहान, तथा आरक्षी रेनू उपाध्याय व रंजू मिश्रा के अथक परिश्रम से तीनो परिवारो के पति पत्नी आपसी मतभेद भुलाकर साथ - साथ जीवन में आगे चलने का प्रण लिया। परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर इनके सुखद जीवन की कामना करता है ।