भारतीय स्टेट बैंक के सैलरी पैकेज एकाउंट के फायदे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन टाण्डा ने पुलिस सर्विस पैकेज में कराने का अपील किया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 13.06.2022 को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दो पुलिसकर्मी 1.निशान्त विश्वकर्मा 2. अजीत राय जिनकी ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनका खाता स्टेट बैंक में पुलिस सैलरी पैकेज के तहत था, जिसके तहत मृतक पुलिस कर्मीयों के परिजनों को बीमा सुविधा के अन्तर्गत 40-40 लाख रूपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा परिजनों को चेक प्रदान किया गया तथा भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही साथ पुलिस कर्मीयों को अपने बैंक खाता के प्रकार को पुलिस सर्विस पैकेज में कराने हेतु अपील की गयी ।