मदिरा पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, यातायात जनपद गोरखपुर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दिनांक 12-06-2022 को रात्रि 20:00 बजे से 22:00 बजे तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ महेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में टीआई श्री मनोज कुमार राय, टीआई श्री श्यामनन्द राय, श्री विनोद कुमार के द्वारा शहर क्षेत्र के रूस्तमपुर चौराहा एवं पादरी बाजार चौराहा पर मदिरा का सेवन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों के विरुद्ध ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा चेकिंग कर कार्रवाई की गई। जिसमें 110 वाहन चालको को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक किया गया, जिसमें मदिरा का सेवन कर वाहन चला रहे 07 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व सड़क दुर्घटना से बचाव के दृष्टिगत आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।