हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में लगातार अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर छापेमारी कर लगाई जाए रोक.... जिलाधिकारी*
1 जुलाई से पहले सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खुदवाना सुनिश्चित करें..... जिलाधिकारी
नगर पालिका में बृहद स्तर पर लगाएं सड़क के किनारे कनेर के पौधे .... जिलाधिकारी
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से प्लास्टिक अवशिष्ट को लेकर लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होंने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर छापा मारकर जब्ती करण कराएं। एवं संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी संज्ञान में लायी जाए। तथा समस्त नगर पालिका अपने सेनेटरी इंस्पेक्टर को हिदायत देते हुए उसका एक लक्ष्य निर्धारित कर दें। जनपद के सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषदों में साफ सफाई की व्यवस्था खराब है सिंगल यूज प्लास्टिक बाजारों में खुलेआम उपयोग की जा रही है। उस पर प्रत्येक दशा में लगाम लगाने का कार्य करें। साथ ही लोगों से संवाद स्थापित कर उनको पॉलिथीन का प्रयोग न करने को लेकर अधिक से अधिक जागरूक करें। साथ ही पर्यावरण समिति की अगली बैठक में प्लास्टिक जब्ती, जुर्माना एवं कितना जुर्माना,वसूला गया उसको भी बैठक में शामिल किया जाएगा। सभी अधिशासी अधिकारी बाजारों में जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें। सभी नगर पंचायत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टिक पॉलिथीन के डिस्पोजल के लिए एक टेंडर निकाला जाए। और उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं पॉलीथिन प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा नगर निकायों में कारण होता है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत बायो मेडिकल वेस्ट, ई - वेस्ट आदि को लेकर चर्चा की। ई- वेस्ट को लेकर प्रदूषण कंट्रोल विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि इस को विशेषकर देख लिया जाए। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि यारा फर्टिलाइजर के वॉटर क्वालिटी को चेक करने हेतु सेंपलिंग की जाए। इसके उपरांत वृक्षारोपण पर जिलाधिकारी महोदय ने विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें प्रत्येक विभाग वार वृक्षारोपण हेतु एक लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने विभाग बार समीक्षा की जिसमें सर्वप्रथम ग्राम विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अपना जियो टैगिंग एवं गड्ढों की खुदाई का कार्य 1 जुलाई से पहले शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। एवं बड़े क्षेत्रों में एक ग्रिड बनाकर गड्ढे खुदाई की जाए। एवं ड्रोन कैमरा द्वारा फोटोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। तथा चारों तरफ फेंसिंग भी कराई जाए। इसके उपरांत नगर पालिका बहजोई की समीक्षा के दौरान कहा कि गड्ढों को नगर पालिका में उपस्थित मैकेनिकल उपकरण द्वारा गड्ढों को खुद वाया जाए। रोड के पास डिवाइडर पर अच्छी प्लांटेशन कराई जाए एवं कनेर के पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएं। साथ ही पौधों के सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सड़क किनारे पौधारोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए जाएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुन्नौर क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के दौरान गड्ढों में गोबर खाद का भी उपयोग किया जाए। और उन्होंने कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की गड्ढा खोदने की प्रगति कम है उन को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। साथ ही सभी विभाग समय से गड्ढे खुदवाना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने अपने विभाग की कार्य योजना वन विभाग अधिकारी को प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें। एवं हरीतिमा ऐप जियो टैगिंग की प्रक्रिया को भी बैठक में प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी विभागों से कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण जनपद में कराएं एवं उन पौधों को संरक्षित भी कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्षारोपण कराने के लिए जागरूक करें जिससे जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो सके। इसी उपरांत गंगा समिति की बैठक को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम नमामि गंगे की कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी ली तथा ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस गांव की जानकारी प्राप्त की। और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यह भी देख लिया जाए। कि गंगा में कोई गंदा नाला तो नहीं जा रहा है अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। गंगा घाटों की सफाई को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा घाटों पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे वहां की साफ सफाई का कार्य वृहद स्तर पर रहे। घाटों का रखरखाव एवं हरि बाबा धाम के पास पक्का घाट बनवाने को लेकर चर्चा की। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं विभाग अध्यक्षों से योग सप्ताह के बारे में वार्ता की और उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के साथ जोड़ा जाए। इस अवसर पर डीएफओ अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, एवं समाज सेविका संगीता भार्गव सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।