खाना बनाते समय गैस पाइप फटने से लगी आग, नगदी समेत घर के सामान हुए खाक
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला
ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
घघसरा -गोरखपुर । सहजनवां थाना क्षेत्र के पाली ब्लॉक के ग्राम सोनबरसा उर्फ हड़हा में 12 जून 2022 रविवार को शाम 7 बजे खाना बनाते समय गैस पाइप फटने से घर में आग लग गई जिससे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।
काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाया। घर में रखा नगदी समेत लाखों के सामान जल कर खाक हो गए।
बताया जाता है कि सोनबरसा उर्फ हड़हा निवासी उपेन्द्र निषाद की पत्नी मेनका देवी रविवार देर शाम को घरेलू गैस पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अचानक गैस पाइप फट जाने से घर में आग लग गई । संयोग रहा कि जून माह में अधिक गर्मी मौसम होने से घर के अन्य सदस्य बाहर थे। जिससे बड़ी अनहोनी होने से बचाव हो गया। देखते ही देखते आग के चपेटे में पूरा घर आ गया। घर में आग लगने से घरेलू सामान बिस्तर,चारपाई, राशन,दो सेट सादा व दो सेट स्मार्टफोन समेत घर में रखा नगद छः हजार रुपए जल कर खाक हो गया। इस संबंध में उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह घटना आपदा के अंतर्गत नहीं आता है। यदि गैस कंपनी से इंश्योरेंस होगा तो इनको उसका लाभ मिल सकता है।