दिनांक 13.06.2022 परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया ।
आवेदिका शबाना खातून का अपने पति तनवीर आलम उर्फ शिबू निवासी धर्मशाला बाजार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर से पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था । जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई दिनों से खराब चल रहे थे। इस पर आवेदिका व उनके पति को परिवार परामर्श केन्द्र में बुलाकर समझाया बुझाया गया । आवेदिका तथा उनके पति ने काउंसलिग के बाद लिखित में अपनी ग़लती स्वीकार कर आपस में सुलह समझौता करके साथ साथ जीवन यापन करने का निश्चय किया। इस प्रकरण में काउंसलर देवेन्द्र कुमार, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 भूपेंद्र मिश्रा, हे0का0 करिश्मा गुप्ता, हे0का0 अनीता पांंडे, हे0का0 कौशल्या चौहान, रेनू उपाध्याय, रंजू मिश्रा समस्त स्टाफ द्वारा अथक परिश्रम तथा पूरी काउंसलिंग टीम ने अथक परिश्रम से मामले को निस्तारित किया। परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर दम्पत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।