आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 13 जून 2022 को सीआरसी गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी को योग सिखाने के लिए योगाचार्य श्री धर्मेंद्र प्रजापति अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे। उत्तम स्वास्थ्य हेतु सभी को योग की क्रियाओं उनका लाभ तथा प्राणायाम के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम सीआरसी गोरखपुर के सेमिनार हॉल में किया गया। बता दें भारत सरकार की पहल पर अप्रैल माह में भी सीआरसी-गोरखपुर ने योग दिवस का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए सभी को योग अपनाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री विजय गुप्ता, राजेश कुमार यादव सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी संख्या मे दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।