जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अग्निवीर योजना के संबंध में सेवानिवृत्त सैनिको को किया गया जागरूक
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 18.06.2022 को जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत विकास भवन गोरखपुर में अग्निवीर के जागरूकता के संबंध में पूर्व सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ गोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व सेवानिवृत सैनिकों से अपने क्षेत्र के युवाओं/छात्रों को जागरूक करते हुए उनसे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी। साथ ही साथ इस अग्निवीर योजना के तहत की जाने वाली भर्तियो के संबंध में आ रही समस्याओ के बारे मे बताते हुए सेवानिवृत्त सैनिकों से विचार विमार्श करते हुए उनके द्वारा दिये गये सुझाव का आदान प्रदान किया गया । गोष्ठी के दौरान सभी सेवानिवृत्त सैनिको द्वारा भारत सरकार की अग्निवीर योजना का सर्मथन करते हुए, सेना में भर्ती होने वाले सभी इच्छुक प्रतिभागियो को अपने गाँव मोहल्ले एवं क्षेत्र में इस संबंध में जागरूक करने की प्रतिबध्यता दिखाई गई । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।