हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 16.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं एडीएम सिटी द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत घण्टाघर से शाहमारूफ तक पैदल भ्रमण कर चेकिंग की गई । दौरान पैदल गस्त व्यापारी बन्धु एवं दुकानदारो से संवाद स्थापित कर सामाजिक शांति, सद्भाव बनाए रखने हेतु अपील की गई । साथ ही साथ पैदल गश्त करते हुए चौराहों, मार्केट तथा भीड़-भाड वाली जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाया गया ।