पत्नी के खुदकुशी में आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।/सहजनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर तिराहे से पुलिस ने शनिवार को दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थानेदार अंजुली कुमार चतुर्वेदी ने बताया क्षेत्र के मड़र गांव में 30 मई को हरिराम की पत्नी अनीता का शव कमरे में फंदे लटकता हुआ मिला था। 31 मई को विवाहिता के भाई बेलीपार क्षेत्र के रूद्राइन उर्फ मझगांवा निवासी प्रमोद साहनी ने बहन के पति व उनकी बहन पर दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या को दुष्प्रेरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में थी मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने पति को नहर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।