ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
दबंग लोगों की आई दबंगई सामने :-
यह मामला मोहल्ला रामबक्श जलेसर का है ।जहां पर मीरा देवी पत्नी पप्पू (धोबी )निवासी नगला बाड थाना जलेसर अपने आप को विधायक संजीव दिवाकर का रिश्तेदार बताकर अपनी दबंगई से प्लाट पर कब्जा कर रहा है
प्रार्थी चंद्रपाल ने बताया कि हमारी ज़मीन का केस कोर्ट में चल रहा है और फिर भी अपनी दबंगई से हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं इसकी सूचना हमने सभी आलाधिकारियों को दे दी है लेकिन वर्तमान विधायक संजीव दिबाकर कोई भी कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं अगर विधायक जी ऐसा कराएंगे तो आगे इस देश का क्या होगा
स्थान :-मोहल्ला रामबक्स जलेसर
खबररिपोर्टर :- वीरबहादुर