हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार के प्रांगण में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।बहजोई एथलेटिक्स क्लब के तत्वाधान में युवाओं को साइकिलिंग एवं स्वास्थ्य व पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने साइकिलिंग का महत्व बताते हुए कहा कि आज प्रदूषण वातावरण में जिस तेजी से फैल रहा है । उस स्थति में सभी लोगों को साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए । आज के युवा बाईक आदि का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं उनमें पैदल चलने की आदत कम हो रही है । ऐसे में साइकिलिंग करके खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं तथा वातावरण को भी प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं ।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल