Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आईजीएल में नवनिर्मित्त ग्रेन आधारित आसवनी का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैयरमैन उमाशंकर भरतिया और बिजनेस हेड एस के शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में किया।

 आईजीएल में नवनिर्मित्त ग्रेन आधारित आसवनी का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैयरमैन उमाशंकर भरतिया और बिजनेस हेड एस के शुक्ल   की गरिमामयी उपस्थिति में किया।


हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित्त अनाज आधारित आसवनी का आभासी लोकार्पण किया। इस लोकार्पण के दौरान भारत सरकार  के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री बृजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना और अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण,अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय भुस रेड्डी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार इत्यादि शामिल थे। प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा आईजीएल डिस्टलरी का उद्धघाटन समारोह सम्पन्न होने के तत्पश्चात कंपनी के चेयरमैन श्री उमाशंकर भरतिया, जी ने कहा कि निःसन्देह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ा दिन है और आईजीएल आज जिस गति से  पूर्वांचल में इन्वेस्ट कर रहा है वह दिन दूर नही जब पूर्वांचल पूरी तरह से औधोगिक क्षेत्र बन जायेगा और विकास की एक अविरल गंगा बहेगी। आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कहा आज गोरखपुर के लिए एक बहुत बड़ा दिन है जिसकी लोगो ने कल्पना भी नही किया होगा उससे बड़ा दिन है,चुकी मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ जी का क्षेत्र होने का नाते और उस क्षेत्र में हमारी आसवनी स्थित हैं, और इसलिए आईजीएल की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि अधिक से अधिक उत्पादन, रोजगार, इन्वेस्टमेंट, सीएसआर इत्यादि किया जाए और आज बताते हुए खुशी की अनुभूति हो रही कि आज गोरखपुर  सहजनवां क्षेत्र के लोगों के सपनो को साकार एव नया आकार देने का कार्य आईजीएल बड़ी तेजी से कर रहा हैं और इस नवनिर्मित्त अनाज आधारित आसवनी से जहाँ स्थानीय मंडियों से अनाज की खरीद होगी वही किसानों को इसका सीधा फायदा होगा और एक गुणवत्तापूर्ण देशी व विदेशी मदिरा का उत्पादन कर राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी तथा इसके कचड़े से   जानवरो के खाने का उतम उत्पाद बनेगा।इस शुभअवसर पर कंपनी के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की आज का दिन आइजीएल के लिए गौरव का दिन है और आईजीएल अपने बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में शिक्षा ,स्वच्छता, स्वास्थ्य, विधिक जागरूकता, रोजगार, हाइजिन, सुरक्षा, वन्यजीवों की संरक्षता , महिला आत्मनिर्भर, पिंक लाइन निर्माण,साक्षरता, मिशन शक्ति,   गुणवत्तापूर्ण उत्पाद इत्यादि क्षेत्रो में अग्रणी भूमिका निभा रही है और कंपनी द्वारा प्लांट मैनजर एपी मिश्र के निगरानी में लगातार नए नए उत्पादो की खोज की जा रही है, और उन्होंने बताया कि एस के शुक्ल के सपनो को साकार करने हेतु पूरा प्रयास किया जाएगा।बिजनेस हेड व यूपीडिये अध्यक्ष श्री शशिकान्त शुक्ल ने कहा कि हमारी कंपनी मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ के सपनों का पूर्वांचल के निर्माण में हमेशा मजबूती से साथ रहेगी, तथा और नये प्रोजेक्ट लाकर ज्यादा से ज्यादा पूर्वांचल की महिलाओं को शशक्त करने की दिशा और तेजी से कार्य किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने बताया कि आज यूपी में जिस तरह से उत्पादों को बनाया जा रहा है निःसन्देह यह एक दिन पूरे विश्व मे धूम मचाएगा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द ने इस उद्धघाटन समारोह पर खुशी जाहिर किया।

इस आभासी (वर्चुएल) उद्धघाटन समारोह में आइजीएल के राजकुमार सिरोलिया, अखंड प्रताप सिंह व वीडियो कॉल के माध्यम से प्लांट मैनेजर एपी मिश्र, शैलेन्द्र पांडेय, शैलेश चंद, आशीष गुप्ता, रजनीकांत पांडेय, अखिलेश शुक्ल, अमित पांडेय,अतुल पांडेय, अजय तिवारी, विष्णु पांडेय, प्रीत, साक्षी, कविता, अविका, वैष्णवी, सुगंधा, शिवानी, प्रशांत, जितेंद्र मिश्रा, जगदीश धाकड़, इत्यादि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies