नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्गदर्शन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाइंस महोदया द्वारा प्रेषित हुकुम तहरीरी आदेश के अनुपालन में, थानाध्यक्ष थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 उदयभान सिंह व हे0का0 जयशंकर सिंह के बिनावर देखभाल क्षेत्र/रोकथाम जुर्म जरायम/पेन्डिग विवेचना के थाना क्षेत्र मामूर के दौरान मुखबिर खास के निशानदेही पर मु0अ0सं0 21/22 धारा 376/325/323/504/506/313 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना महिला थाना जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र हरिराम हरिजन ग्राम प्रानपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद को दिनांक 21.06.2022 को समय करीब 10.25 बजे ग्राम प्रानपुर अभियुक्त के घर के सहन से गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 उदयभान सिंह थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 जयशंकर सिंह थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर