“मानवता के लिए योग”
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 21.06.2022 को 08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन गोरखनाथ मंदिर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, जिलाधिकारी गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर व अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा योग प्रशिक्षक की उपस्थिति में शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों तथा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोरखपुर में पुलिस अधिकारी /कर्मचारीगण को योगाभ्यास योगाचार्य श्री डॉ प्रशांत पटेल एवं श्री धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक लाइंस के नेतृत्व पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध, स्टाफ ऑफिसर एडीजी जोन एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा , रिक्रूट आरक्षी एवं महिला आरक्षी उपस्थित होकर कुल 410 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गण / रिक्रूट आरक्षी उपस्थित होकर योगाभ्यास किए।