जिलाधिकारी गोरखपुर ने लिया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मांग पत्र का संज्ञान, समाधान हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी,कोषाधिकारी,व जिले के सभी कार्यालयध्यक्ष को लिखा पत्र
कर्मचारी हित में पत्र लिखने के लिए मा० जिलाधिकारी महोदय को बहुत बहुत धन्यवाद रूपेश
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 21 जून जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए जिले के सभी विभागो के कार्ययाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य कोषाधिकारी गोरखपुर को संबोधित पत्र लिखकर कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने का आदेश दिया गया है, जिलाधिकारी महोदय ने परिषद के पत्र को संलग्न करते हुए अपने पत्र में लिखा है की कर्मचारियों को समय से वेतन,चिकित्सा प्रतिपूर्ति, कैशलेश इलाज कार्ड,पेंशनर स्मार्ट कार्ड,अग्रिम जीपीएफ निष्कासन आदि की कार्यवाही समय से की जाय।जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर के इस आदेश पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एव जिलाधिकारी महोदय को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा परिषद ने यह आशा व्यक्त किया कि आगे भी इसी तरह कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान होता रहेगा।
जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद देने वाले मे रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल,बंटी श्रीवास्तव,इजहार अली,राजेश सिंह, जयराम गुप्ता,वरुण बैरागी आदि शामिल रहे।