नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तारी, अपह्रता बरामद
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपहृत बच्चा/गुमशुदा बच्चा बच्चा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना गीडा के कुशल निर्देशन मे उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नौषढ़ थाना गीडा, गोरखपुर मय हे0कां0 शैलेन्द्र यादव व म0कां0 रीमा यादव द्वारा मु0अ0सं0 197/2022 धारा 363 आईपीसी से संबंधित अपहृता सीमा (काल्पनिक नाम) को अंदर 12 घंटे में बरामद करते हुए अभियुक्त रोहित पुत्र मुन्ना बासफोर निवासी रेवती थाना रेवती जनपद बलिया हा0मु0 गोसाईगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद/गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारी का नाम
1. उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नौषढ थाना गीडा ,गोरखपुर
2. हे0कां0 शैलेन्द्र यादव चौकी नौषढ़ थाना गीडा ,गोरखपुर
3. म0कां0 रीमा यादव थाना गीडा ,गोरखपुर