पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा टेंपो युनियन गोरखपुर को HSRP तथा फ़िट्नेस दूरस्त करने के दिए निर्देश
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 20.06.2022 को पुलिस लाइन गोरखपुर के सभागार में पूर्वांचल ऑटो एसोसिएशन गोरखपुर के साथ यातायात पुलिस द्वारा बैठक की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह आरटीओ श्रीमति अनीता सिंह यातायात निरीक्षक श्री मनोज राय यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव तथा टेंपो यूनियन गोरखपुर के विभिन्न पदाधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य जाम से छुटकारा तथा प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है। बैठक में टेंपो यूनियन गोरखपुर द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर जैसे शास्त्री चौराहा अंबेडकर चौराहा तथा यूनिवर्सिटी चौराहे पर ऑटो स्टैंड बनाने की मांग की गई । टेंपो यूनियन के लोगों द्वारा बताया गया कि शहर में टेंपो स्टैंड के अभाव में टेंपो द्वारा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तथा यूनियन द्वारा टेंपो चालकों के विभिन्न समस्याओं से पुलिस अधीक्षक यातायात तथा आरटीओ को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक यातायात ने टेंपू यूनियन के लोगों को संबोधन करते हुए बताया कि सभी टेंपो चालक १५ दिवस में हाई सिक्यरिटी रेजिस्ट्रेशन प्लेट लगवायें तथा फ़िट्नेस पूर्ण कर लें एवं वाहन के सभी प्रकार के कागजात पूरा रखें और अपने निर्धारित रूट पर ही चलें.। अपने वाहन की बॉडी में किसी प्रकार की छेड़छाड़ / एक्स्ट्रा गार्ड आदि ना लगवायें और साथ ही यह ध्यान रखें कि टेंपो से यात्री को चौराहे से 50 मीटर पहले ही उतारे अथवा बिठायें जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा यह भी बताया गया कि यदि आप को चौराहे से बाय नहीं मुड़ना है तो वाया लेन को खाली रखें उसको जाम ना करें और टेंपो चालकों को यह बताया गया कि जिस किसी के पास काली रंग की टैंपू है उसको शहर में ना चलाया जाए तथा अपने वाहन का समय-समय पर प्रदूषण का मानक चेक कराते रहें जिससे शहर को प्रदूषण से मुक्त किया जा सके तथा गोरखपुर शहर को एक अलग पहचान मिल सके जिसमें आप सभी लोगों के योगदान की जरूरत है।