महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के जनपद गोरखपुर आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह एवं एनेक्सी भवन में ब्रीफिंग कर ड्यूटी में लगे जनपद व गैर जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के जनपद गोरखपुर में दिनांक 04/05.06.2022 को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 02/06/2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह एवं एनेक्सी भवन में ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था/मार्ग व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस/ पीएसी बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी । इस दौरान एनेक्सी भवन में सभी राजपत्रित अधिकारियो को एवं बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में सभी निरीक्षक/उ0नि0 एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस/पीएसी बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को वीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यन्त सतर्कता पूर्वक रहकर ड्यूटी करने व रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए भिन्न-भिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटीयों, कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के प्रस्तावित नौकायान मे होने वाले कार्यक्रम की मार्ग व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
उक्त ब्रीफिंग के दौरान वीवीआईपीड्यूटी में लगे जनपद गोरखपुर सभी राजपत्रित अधिकारी, अराजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित गैर जनपद से आये हुए अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।