परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया । आवेदिका का अपने पति निवासी मो0चकर अव्वल अमरुद मंडी,थाना राजघाट, गोरखपुर से पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था । जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई दिनों से खराब चल रहे थे। इस पर आवेदिका के पति को परिवार परामर्श केन्द्र में बुलाकर समझाया बुझाया गया । वादी तथा प्रतिवादी ने काउंसलिग के बाद लिखित में अपनी ग़लती स्वीकार कर आपस में सुलह समझौता करके साथ साथ जीवन यापन करने का निश्चय किया।इस प्रकरण में काउंसलर देवेन्द्र कुमार,प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा,हे0का0 करिश्मा गुप्ता, अनीता पांंडे, कौशल्या चौहान तथा आरक्षी रेनू उपाध्याय तथा पूरी काउंसलिंग टीम ने अथक परिश्रम से मामले को निस्तारित किया।परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर दम्पत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।