Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सीतापुर में मेन्था आयल की टंकी फटने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत गंभीर*l

 संजीव कुमार

 जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर

       

सीतापुर में मेन्था आयल की टंकी फटने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत गंभीर*l


घायलों को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया 



जनपद सीतापुर के

तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम उमरिया में आज 

मेन्था आयल की टंकी फटने से  चार लोग हुए जख्मी

गांव के बाहर लगी मेंथा आयल टंकी अचानक फट गई। खेत में काम कर रहे दो लोग और रोड़ पर निकल पड़े चाचा भतीजे इसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे ग्रामीणों में दो लोगों की हालत गंभीर  फिलहाल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को लखनऊ रिफर कर दिया झुलसे लोगों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज लखनऊ प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है  महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरिया  में मंगलवार रात्रि करीब 12:30 बजे हादसा हुआ।


   उत्तर बच्चूलाल यादव के खेत में पिपरमेंट की पेराई हो  रही थी।  पिपरमेंट की टंकी   अचानक तेज धमाके के साथ मेंथा आयल की टंकी फट गई। खौलते तेल की चपेट में कोकई उर्फ नौत यादव (55) कुंदन यादव (30 ) भाई प्रधान मनोज यादव पवन कुमार चक्रवती (32) पुत्र सरबजीत  और नैपाल  यादव (45) पुत्र बच्चू लाल चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े अफरातफरी मची हुई है।घायलों को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies