01 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी बांसगांव के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाँसगांव मय पुलिस टीम द्वारा थाना बाँसगांव में पंजीकृत मु0अ0सं0- 160/22 धारा- 364ए भादवि के मुकदमें का अनावरण करते हुए वृद्ध के अपहरण का फायदा उठाते हुए चिट्ठी के माध्यम से रू 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अभियुक्तगण1. कमलेश यादव पुत्र रामनाथ, निवासी बैदौली थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर 2.राजमन पुत्र दुलारे यादव निवासी बैदौली थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर को आज दिनांक-04/07/2022 समय-10.25 बजे मुखबीर की सूचना पर एक अदद मोटरसाइकिल नं0 GJ10E9586 पैशन प्रो के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह , थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 इत्यानन्द पाण्डेय, चौकी प्रभारी कौड़ीराम ,थाना बाँसगांव गोरखपुर
3. का0 अनिल यादव ,थाना बाँसगांव गोरखपुर
4. का0 देवेश वर्मा ,थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
5. का0 वाल्मिकी प्रसाद गौड़ ,थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर