पशु तस्कर गिरोह के शातिर अभियुक्तगण, पुलिस मुठभेड़ में, अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों व पशु तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04-07-2022 को थाना क्षेत्र में दो अभियुक्तगण 1- हरेंद्र भारती पुत्र रामाकांत भारती निवासी दुधई थाना चौरीचौरा जिला गोरखपुर 2- लालबाबू भारती पुत्र सुरेश भारती निवासी दुधई थाना चौरीचौरा जिला गोरखपुर को समय करीब प्रातः 1:40 बजे शहीद मुबारक खां मोड़ के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस एवं दो अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-165,166,167/22 धारा 307, 120 बी भा0द0वि0 एवं 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं 3/ 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
1- थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2-उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
4-उप निरीक्षक सुशील चौरसिया थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
5-उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
6- कांस्टेबल दीपक कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
7- कांस्टेबल मंगलदीप थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
8-कांस्टेबल अशोक सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
9- कांस्टेबल फतेह बहादुर गौतम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर