दहेज हत्या के आरोप में 04 वान्छित अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्ग निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसगाव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री मय हमराहीगण के थाना हाजा से रवाना होकर ग्राम मझगावा मे दहेज हत्या के पंजीकृत मु0अ0सं0 268/2022 धारा 498A,304बी0 भादवि व 3/4 डी0 पी0 एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु हस्व आदेश क्षेत्राधिकारी बासगाँव के मामूर होकर अभियुक्तगणों के घर ग्राम मझगावा में हिकमती अमली से दबिश दी तो अभियुक्ता 1.राजमती पत्नी सुग्गा सैनी व अभियुक्तगण 2.सुग्गा सैनी पुत्र रामदेव सैनी 3.दीपक पुत्र सुग्गा सैनी 4.विशाल पुत्र सुग्गा सैनी निवासीगण ग्राम मझगाँवा थाना गगहा जनपद गोरखपुर अपने दूसरे घऱ पर मौजूद मिले हैं जिनको नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताकर कि वह मु0अ0सं0 268/2022 धारा 498A,304बी0 भादवि व 3/4 डी0 पी0 एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर के मुकदमें में नामित व वांछित है, को कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 15.40 बजे बजाफ्ता बकायदा हिरासत पुलिस में लिया गया । दौराने गिरफ्तारी मा0 उच्चतम न्यायालय व मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। जिसे विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1. प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. का0 विवेक कुमार सिंह थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. का0 सुबोध वर्मा थाना गगहा जनपद गोरखपुर
4.म0का0 नीशा थाना गगहा जनपद गोरखपुर