Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुर गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में हुई सम्पन्न

 अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुर गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में हुई सम्पन्न



  अत्यंत हर्ष के साथ आपको सूचित आप सभी  को गोरखपुर जिले में अत्यंत हर्ष के साथ


हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


 गोरखपुर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन का आयोजन सैकड़ों प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता पूर्वांचल प्रभारी श्री विजय बहादुर जी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आर के सिंह देववंशी जी ने एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विजय गुप्ता जी ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि देववंशी पटवा समाज अब अपने उन्नति को लेकर चिंतित है और हमें सभी समाज बंधुओं का साथ प्राप्त है। अशिक्षा, दहेज एवं गरीबी जैसे विषय पर सार्थक चर्चा हुई एवं संगठनात्मक क्रियाशीलता तेज करने पर सहमति बनी। राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं जिले के नए पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ। श्री रवि बाबू पाटकर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री पंकज पटवा (राष्ट्रीय मंत्री), डॉक्टर सागर गुप्ता (राष्ट्रीय मंत्री), माता प्रसाद देववंशी (प्रदेश अध्यक्ष), डा पारस देववंशी (प्रदेश महामंत्री), महेश पटवा, भूतपूर्व वायुसैनिक (प्रदेश संगठन मंत्री), डॉ शालिनी पटवा (प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), डॉ प्रमोद पाटकर (प्रदेश उपाध्यक्ष), डा धनंजय पटवा (प्रदेश उपाध्यक्ष), डा सरयू पटवा (प्रदेश मंत्री), डा राजीव पटवा (प्रदेश मंत्री), डा आशुतोष पटवा (प्रदेश मंत्री), आशुतोष पटवा शिक्षक (प्रदेश मंत्री), विजय पटवा (प्रदेश मंत्री), ओमजी पटवा (प्रदेश मंत्री) एवं अन्य पदाधिकारियों ने बढ़ चढकर समाज उन्नयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। मीडिया का प्रभार अरविंद पटवा जी, दिलीप पटवा जी, कुलदीप कुमार पटवा जी एवं कन्हैया पटवा जी को प्रदान किया गया। 

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज आप सभी के सहयोग को धन्यवाद देता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies