राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा द्वारा 08 जुलाई को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर से जुड़े सभी पदाधिकारी / कर्मचारी शत प्रतिशत करे प्रतिभाग—रूपेश
अगर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने में दिक्कत हो रहे हो तो सभी माननीय जो चार चार पेंशन पाते हैं उनकी पेंशन बंद कर उन्हें भी एनपीएस के दायरे में लाया जाए—मदन मुरारी
राजनीति सेवा है न की कमाई का जरिया—बंटी श्रीवास्तव
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 04 जुलाई राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के के द्वारा लखनऊ में 8 जुलाई को चौधरी चरण सिंह एनेक्सी भवन लखनऊ में होने वाले आंदोलन को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक की गई, बैठक की अध्यक्षता रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने किया बैठक में कर्मचारियों की नैतिक मांग पुरानी पेंशन पर विचार विमर्श किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की पिछले 10 जून को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिस प्रकार गोरखपुर से मोर्चा द्वारा शंखनाद किया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 8 जुलाई को लखनऊ चौधरी चरण सिंह एनेक्सी भवन लखनऊ में बड़े आंदोलन की तैयारी है इसमें परिषद से जुड़े सभी कर्मचारियों पदाधिकारी शत प्रतिशत प्रतिभाग करें
संचालन कर रहे श्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे अगर सरकार को पुरानी पेंशन देने में कोई दिक्कत है तो जितने भी माननीय चार—चार पेशन ले रहे हैं उनकी पेंशन बंद कर उन्हें भी एनपीएस के दायरे में लाया जाए, ईसके लिए लखनऊ में ऐतिहासिक कार्यक्रम की घोषणा की गई है,इस आंदोलन की शुरुआत सबसे पहले उत्तराखंड से हुई उत्तराखंड के बाद राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात में भव्य कार्यक्रम हुए जिसकी बदौलत राजस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर दी उसी क्रम में कर्मचारियों की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी कर्मचारियों की मांग को स्वीकार करें और पुरानी पेंशन बहाल करें और केवल एक नैतिक मांग पुरानी पेंशन पर सभी की सहमति बनी और सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर मोर्चा और परिषद अपनी इस लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है।
श्री बंटी श्रीवास्तव ने कहा की राजनीति सेवा है न की कमाई का जरिया इसलिए सभी माननीय की पेंशन बंद किया जाय,और पूरी जवानी सेवा में खपाने वाले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाय इसी बात को लेकर आने वाले 8 जुलाई दिन शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह एनेक्सी भवन सिंचाई विभाग परिसर कैनाल कॉलोनी हुसैनगंज में होने वाले लखनऊ के कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अपील की है की लखनऊ की बैठक में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो.
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल सिन्हा उपाध्यक्ष भारतेंदु यादव, तारकेश्वर शाही, मदन मुरारी शुक्ला, बंटी श्रीवास्तव, वरुण बैरागी, डा० एस० के० विश्वकर्मा,अनूप कुमार,इजहार अली, फुलई पासवान ओंकार नाथ राय, विजय शर्मा विनोद पांडे जी साथ-साथ भी मौजूद रहे।