शादी के 4 महीने में ही पत्नी को मार डाला:6 मार्च को घर से भागकर संजना ने की थी शादी, दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी हत्या
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की शादी के 4 महीने के अंदर ही हत्या कर दी। सोमवार को गुलरिहा के हरसेवकपुर स्थित किराए के मकान में उसकी बिस्तर पर पड़ी संदिग्ध लाश मिली। मायके वाले जब पहुंचे तो पति और ससुराल वाले फरार हो चुके थे।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
6 मार्च को भगाकर की थी शादी
गोरखनाथ इलाके के रामजानकी नगर, चक्साहुसैन पचपेड़वा की रहने वाली कविता चौहान की बेटी संजना (15) को बीते 6 मार्च 2022 को अपने प्रेमी संग भाग गई थी। इसके बाद उसने गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो का रहने वाले पप्पू चौहान का बेटा राज चौहान शादी कर ली। राज जब अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो परिवार वाले दहेज की मांग करने लगे।
मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने दोनों को घर से भगा दिया। इसके बाद राज अपनी पत्नी को लेकर हरसेवकपुर नंबर दो में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। सोमवार की सुबह संजना चौहान की घर में बिस्तर पर संदिग्ध हालत में लाश पड़ी थी। मकान मालिक ने यह देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
पति, सास, ससुर और जेठ पर केस दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू कर दी और मायके वालों को बुलाया। वहीं, घटना के बाद आरोपी पति और उसके घर वाले फरार हो गए। पुलिस ने संजना की मां कविता की तहरीर पर पति राज चौहान, सास पूनम, ससुर पप्पू चौहान, जेठ प्रिन्स के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर है।
थाना प्रभारी गुलरिहा उमेश कुमार वाजपेई ने बताया केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।